राजगढ़। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में ग्राम मांडाखेड़ा जोड़ के समीप तेज रफ्तार दो बाइकें आमने- सामने से भिड़ गई, हादसे में एक बाइक सवार 25 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक उसका पति और मासूम बेटा सुरक्षित रहे। दुर्घटना के बाद अन्य बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मांडाखेड़ा जोड़ के समीप तेज रफ्तार दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय रेखाबाई पत्नी विष्णु तंवर निवासी रामपुरिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका पति विष्णु तंवर और 14 माह का बेटा सुरक्षित रहे। बताया गया है कि पति-पत्नी ग्राम डालूपुरा से सोयाबीन की फसल काट कर अपने गांव रामपुरिया लौट रहे थे। तभी मांडाखेड़ा जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
You may also like
विहिप ने नए वक्फ कानून के विरोध में आंदोलन पर जताई चिंता, सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील
डबल इंजन की सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों की कर रही अनदेखी : रमेश चेन्नीथला
'आई लव मोहम्मद' लिखे पोस्टर से जुड़े प्रदर्शन के मामले में बरेली के मौलाना तौकीर रज़ा गिरफ़्तार
क्या एशिया कप फाइनल के बाद भारतीय टीम बदलेगी अपना स्टैंड?
इराक ने कुर्दिस्तान से फिर शुरू किया तेल निर्यात, करीब ढाई साल बाद हटा निलंबन