चंपावत। मंगलवार सुबह चंपावत के लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत क्षेत्र डूंगरा बोरा में एक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार (पुत्र फकीर राम, निवासी डूंगरा बोरा) अपनी वैगनआर कार से लोहाघाट की ओर जा रहे थे। कार में उनके साथ मनीषा (पुत्री हजारी राम, निवासी डूंगरा बोरा) और विक्रम राम (पुत्र सुरेश राम) सवार थे। सुबह करीब 9 बजे डूंगरा बोरा के पास वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में चालक मुकेश कुमार और मनीषा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विक्रम राम गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि विक्रम किसी तरह खाई से बाहर निकलकर सड़क तक पहुंचे और ग्रामीणों को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस और प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया। घायल विक्रम राम को उपचार के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है। दुर्घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
You may also like

बड़ी खबर! ऑपरेशन सिंदूर के 6 महीने बाद, लश्कर और जैश की जम्मू-कश्मीर पर नई हमले की योजना, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

Bigg Boss 19 Live: मृदुल ने कर दी फरहाना की छीछालेदर, कहा- अभिषेक से कहती है, तुम मेरे बॉयफ्रेंड बनोगे?

'डर के आधार पर फिल्म नहीं बनती', 'हक' के निर्देशक और लेखक सुपर्ण वर्मा का बयान

अपराजिता के फूल से बनी चाय सिर दर्द से लेकर नींद लाने में मददगार, अनगिनत फायदे कर देंगे हैरान

चुनार रेलवे हादसे पर मंत्रियों का दौरा : मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता राशि की घोषणा




