ऋषिकेश । उत्तराखंड के कोडियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में शनिवार से गंगा नदी में राफ्टिंग शुरू होगी। तीन महीने के मानसून अंतराल के बाद पर्यटक फिर से राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे। शुक्रवार को राफ्टिंग व्यवसायियों ने गंगा पूजन किया।
गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि इस बार अगस्त और सितंबर में भारी बारिश के कारण राफ्टिंग संचालन में देरी हुई। फिलहाल शनिवार से नदी में राफ्टिंग का संचालन शुरू हो जाएगा। राफ्ट संचालकों के पास पहले से ही राफ्टिंग करने के लिए बुकिंगे आ चुकी है। आने वाले त्योहारी सीजन में राफ्टिंग कारोबार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगेगा।
उन्हाेंने बताया कि इस साल मानसून सीजन लंबा खींचने के कारण ऋषिकेश में गंगा में राफ्टों का संचालन तीन माह तक बंद रहा। पिछले साल पर्यटन विभाग ने 24 सितंबर से राफ्टिंग की अनुमति दी थी
You may also like
वाराणसी में प्रशासन ने अवैध मकानों को ढहाया, मौके पर लगी पुलिस टीम
प्याज का पत्ता: कोलेस्ट्रॉल कम करने और धमनियों को साफ रखने का प्राकृतिक तरीका
अदा शर्मा बनीं सूरत के एना गांव की खास मेहमान, नवरात्रि महोत्सव में दर्शकों से मिला भरपूर प्यार
आंवला खतरनाक साबित हो सकता है, इन बीमारियों वाले लोग रहें सतर्क
कॉफी ओवरडोज़: दिल और दिमाग को भारी नुकसान, शरीर पर ऐसे पड़ता है असर